नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे.. कुछ हिस्सों में भारी दवाब

0
303
नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे
नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे

नवगछिया : इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार को लाल निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर 30.09 मीटर है. जबकि लाल निशान 30.60 मीटर है. हालाँकि जलस्तर में घटने व बढने का सिलसिला जारी है. विभिन्न स्परों व तटबंध पर वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त भाग को बालू भरी बोरियों से सील किया गया है.

परन्तु स्पर संख्या पाँच से लेकर कैंप कार्यालय तक पानी का दवाब काफी बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार शांत गंगा नदी के जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि होने पर भारी तबाही मचा सकती है. स्पर संख्या छह से लेकर छह एन तक गंगा नदी तटबंध से सट कर बह रही है. जिस कारण तटवर्ती गाँव के लोगों में संभावित बाढ व कटाव को लेकर चिंता बढ रही है.

हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा सभी स्परों पर भारी मात्रा में बालू भरी बोरियाँ का भंडारण विभिन्न ठेकेदारों द्वारा करवाया गया है. परन्तु लगातार भारी वर्षा होने के कारण पूर्व में कराये गये कटाव निरोधी कार्य के तहत जिओ बैग भी अपनी जगह छोडने लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here