नवगछिया : फर्जी तरीके से जमीन बेचने के आरोप में फरार युवक गिरफ्तार
खरीक, फर्जी तरीके से जमीन बेचने के आरोप में पिछले तीन साल से फरार चल रहे तुलसीपुर निवासी अमृत कुमार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इसने तीन वर्ष पूर्व अंभो स्थित एक प्लॉट को इसी गांव के दरेश सिंह को रजिस्ट्री की थी। बाद में पता चला कि इस प्लॉट की तो पूर्व में ही बिक्री हो चुकी है और जिस खाता, खसरा की जमीन रजिस्ट्री हुई है, वह यह नहीं है।
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी से संपर्क किया तो वह टाल-मटोल करने लगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। रविवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी घर आया है। फिर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।