नवगछिया : एसपी ने किया स्थानांतरण.. पुलिस जिले में कई पदाधिकारी इधर से उधर

0
301
नवगछिया में एक बड़े लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
नवगछिया में एक बड़े लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

नवगछिया : एसपी ने किया स्थानांतरण

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत पुलिस पदाधिकारी के विभिन्न थाना या ओपी में दो वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण करने व वाह्य जिला से योगदान के पश्चात वर्तमान अनुसंधान और विधि-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का नवगछिया के एसपी ने स्थानांतरण किया है.

पुअनि विरेन्द्र कुमार को आदर्श थाना नवगछिया से बिहपुर थाना, पुअनि मुकेश कुमार को गोपालपुर थाना, अशोक कुमार को रंगरा ओपी, शिवप्रसाद को आदर्श थाना नवगछिया, कृष्णकांत को खरीक थाना से रंगरा ओपी, सअनि श्रीकांत चौधरी आदर्श थाना से परबत्ता थाना, विश्वनाथ यादव को आदर्श थाना से ढोलबज्जा थाना,

अरविन्द कुमार को गोपालपुर थाना से कदवा ओपी, गणेश प्रसाद को परबत्ता थाना से आदर्श थाना नवगछिया, संजय कुमार को कदवा ओपी से गोपलापुर थाना, रामप्रकाश आर्य को रंगरा ओपी से खरीक थाना, उपेन्द्र मुखिया को बिहपुर थाना से ढोलबज्जा थाना, अशोक कुमार को सत्यापन शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here