नवगछिया : एसपी ने अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला थाना का किया निरीक्षण
नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला थाना का निरीक्षण किया. जिसमें थाना के सभी पंजियों का अवलोकन किया गया तथा लंबित कांडों की समीक्षा किया गया. مال مجاني कांडों में फिरार वांछित अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 888 عربي
साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के कांडों में 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. لعبة القمار दोनो थानों के परिसर को साफ-सुथरा एवं सिरिस्ता का कार्य संतोषप्रद पाया गया. इसके लिए दोनो थानाध्यक्ष को ₹500-500 रूपये से पुरस्कृत भी किया.