नवगछिया : बनिया में विद्यालय की चारदीवारी लगभग 150 फीट क्षतिग्रस्त
रंगरा – प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया की चारदीवारी लगभग 150 फीट अत्यधिक वर्षा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई होती है, तथा स्मार्ट क्लास भी संचालित है.
चार दिवारी क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय परिसर असुरक्षित हो गया है. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रंगरा को दे दी है. संकुल समन्वयक प्रवीण प्रभाकर ने शीघ्र मरम्मती हेतु बीआरसी रंगरा चौक से आग्रह किया है.
वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने बताया कि विद्यालय से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के द्वारा जिला कार्यालय को सूचित करते हुए शीघ्र मरम्मती कार्य हेतु राशि आवंटन का प्रयास किया जाएगा.