नवगछिया : बनी हुई सड़क को फिर से बनाया जा रहा
नवगछिया – नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी.
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. لعبة بلاك جاك اون لاين अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी और न ही क्षेत्रफल फिर भी यह नगर परिषद बन गया.
लेकिन यहां चल रही अधिकांश योजना भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. تعليم لعبة بوكر श्री प्रमोद ने कहा कि उन्होंने मामले की शिकायत संबंधित विभाग के साथ साथ वरीय पदाधिकारियों से की है. افضل طريقة للعب الروليت