नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन
नवगछिया – स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में शनिवार को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष उपेंद्र पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया. قمار اون لاين
वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो नईम उद्दीन सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रो अवधेश कुमार वैद्य ने गुरु और गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला. كيف تربح في البوكر यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने दी. العاب تجلب المال