नवगछिया : बलहा गांव के समीप एनएच 31 पर कार ने नौ वर्षीय बच्ची को रौंदा
नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव के समीप एनएच 31 पर मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान बलहा निवासी अजय यादव की नौ वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिस कारण बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। यह दुर्घटना अजय यादव घर के बिल्कुल सामने हुआ।
राजलक्ष्मी अपने दादा सुभाष यादव के साथ एनएच 31 पार कर घर आ रही थी। इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गयी। सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया
बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बच्ची की मां गौरी देवी, भाई राजमणी सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा।