नवगछिया : बिहपुर के खानका ए मोहब्बतिया में दो दिवसीय सालाना उर्स शुरू
बिहपुर। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरु हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को धूमधाम से शुरू हुआ। खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की सदारत में सुबह में कुरान खानी व मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहरा कर उर्स ए पाक का आगाजा किया गया।
फिर खानकाही कव्वाली का भी आयोजन हुआ। उसके बाद खानकाह स्थित मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा के बाद लंगर व शिरणी बांटा गया।
वहीं शनिवार को सुबह में सात बजे से नौ बजे तक खानका परिषर में पैगंबर मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पविञ मुए मुबारक की जियारत आमलोगो को करायी जायेगी। इसके बाद महफिले शमां, कव्वाली व नियाज फातिहा के बाद शिरणी लंगर बांटा जायेगा। देर शाम तक उर्स ए पाक का समापन हो जायेगा। मौके पर कर्रार खान, रहबर खां फरीदी रहनुमा खां, फारूक आलम आदि मौजूद थे।