नवगछिया : भागलपुर सदर के डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय गोपालपुर का किया निरीक्षण
नवगछिया। भागलपुर सदर के डीसीएलआर सह प्रभारी अपर समाहर्ता गृजेश कुमार ने सोमवार दोपहर गोपालपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा को लंबित मामलों के निष्पादन के साथ राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
उन्होंने दाखिल खारिज के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। राजस्व वसूली के लिये उन्होंने शिविर लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि गोपालपुर अंचल में 683 मामले दाखिल खारिज के लंबित हैं। नवगछिया अनुमंडल में गोपालपुर अंचल की स्थिति काफी दयनीय है। अतएव अंचलाधिकारी को उन्होंने ततकाल इसका निष्पादन करने को कहा। उन्होंने बताया कि नारायणपुर में 14, खरीक में 14, नवगछिया में 12 व रंगरा में 11 मामले दाखिल खारिज के लंबित हैं।