नवगछिया बाजार में नवसीखुए अपराधियों पर विशेष नजर.. सघन स्तर पर जांच अभियान

0
391
नवगछिया बाजार में नवसीखुए अपराधियों पर विशेष नजर.. सघन स्तर पर जांच अभियान
नवगछिया बाजार में नवसीखुए अपराधियों पर विशेष नजर.. सघन स्तर पर जांच अभियान

नवगछिया बाजार में नवसीखुए अपराधियों पर विशेष नजर.. सघन स्तर पर जांच अभियान

नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में हाल में हुई अपराध की घटनाओं की समीक्षा की गई। अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को एसडीपीओ ने दिया।

इसके साथ ही शराब के दूसरे जिला से आने एवं डिलीवरी पर विशेष निगरानी एवं शराब तस्करी से जुड़े लोगों की धर पकड़ का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि हाल में हत्या की घटी घटनाओं से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

बाजार में नवसीखुए अपराधियों पर विशेष नजर के साथ-साथ बाजार में सघन स्तर पर जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में इंस्पेक्टर भारत भूषण, अमर विश्वास सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here