नवगछिया : अपराध पर नकेल कसने वाले 19 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

0
464
नवगछिया में एक बड़े लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
नवगछिया में एक बड़े लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश

नवगछिया : अपराध पर नकेल कसने वाले 19 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

नवगछिया : कांडों के अनुसंधान में रूची लेने और कांडों का निष्पादन करने पर 19 पुलिस कर्मियों को नवगछिया एसपी ने पुरस्कृत किया है तो 19 पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही और उदासीनता दिखाये जाने पर निंदन की कार्रवाई की गयी थी.

पुरष्कृत होने वाले कर्मियों में नवगछिया थाना में प्रतिनियुक्त विरेंद्र कुमार, विश्वनाथ यादव, शिवजी कुमार, राजेश कुमार राम, चंदन कुमार दूबे, अजीत कुमार, गोपालपुर थाना से नवीन कुमार, यज्ञ नारायण राय, शिवप्रसाद रमाणी, अरविंद कुमार, रंगरा ओवी के राजकिशोर यादव, जयशंकर दुबे, परवत्ता थाना के दिवाकर राय, बिहपुर थाना के राघव कुमार सिंह, झंडापुर ओपी के मनोज कुमार चौधरी, भवानीपुर ओपी के रवि कुमार, खरीक थाना के पंकज कुमार, रामसुदिष्ट बैठा, अनिल कुमार रविदास शामिल हैं.

जबकि नवगछिया थाना के हरिशंकर कश्यप, रंजन कुमार गुप्ता, गोपालपर थाने के रविंद्र कुमार सिंह, रंगरा ओपी थाना के माहताब खां, हरिकिशोर सिंह, राधेश्याम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, परवत्ता थाना के रामचंद्र यादव, श्रीनारायण पांडेय, राजकुमार राय, इस्माइलपुर थाना के श्रीकांत राम, हरेंद्र राम, कदवा ओपी के भूपेंद्र कुमार, बिहपुर थाना के रमेश कुमार, रामप्रवेश राम, भवानीपुर ओपी के सुरेश मंडल, खरीक थ्ज्ञाना के मनोज कुमार, अशोक कुमार मंडल पर निंदन की कार्रवाई की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here