नवगछिया : अंग के गौरव ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में श्रद्धालु नहीं कर सके महादेव का दर्शन

0
328
नवगछिया : अंग के गौरव ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में श्रद्धालु नहीं कर सके महादेव का दर्शन
नवगछिया : अंग के गौरव ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में श्रद्धालु नहीं कर सके महादेव का दर्शन

नवगछिया : अंग के गौरव ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में श्रद्धालु नहीं कर सके महादेव का दर्शन

बिहपुर। गंगा व कोसी के बीच अंग के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालु पहली सोमवारी पर महादेव का दर्शन नहीं कर सके। कोविड गाइडलाइन के अनुसार मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। श्रद्धालु मंदिर के गेट पर ही जलार्पण कर वापस लौटे। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव दिलीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष मनोरंजन राय समेत झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने शिवभक्तों को समझा-बुझाकर कर वापस लौटाया।

शिव मंदिरों में पूजा करने उमड़ी भक्तों की भीड़

थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर भगवान शिव की पूजा करने के लिए भक्तों का हुजूम लग गया। इस दौरान लोगों में न तो कोरोना वायरस का भय दिखा और न ही सामाजिक दूरी को लेकर जागरूकता दिखी। कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया था। कुछ भक्तों ने कोरोना के डर से घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here