नारायणपुर : आज तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगेगा
नारायणपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक आज कोरोना वैक्सीन प्रात नौ बजे से लगेगा जहां एएनएम अनुपम कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है इसके अलावा दुर्गा मंदिर साहपुर परिसर में भी वैक्सीन लगेगा जहां एएनएम सुनीता कुमारी और आशा फैसिलिटेटर रंजू देवी को प्रतिनियुक्त किया गया है। नाथ बाबा मंदिर साहपुर में भी एनएम सरिता कुमारी और प्रेमलता कुमारी के साथ आशाफेसलेटर जुलेखा खातून टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे से करेगी।