मुजफ्फरपुर और दरभंगा से चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेनें, पटना आने-जाने में होगी आसानी

0
351
भागलपुर के यात्रीगण ध्यान दे.. तीन अगस्त को बदले समय पर चलेगी आनंद विहार-मालदा समर स्पेशल
भागलपुर के यात्रीगण ध्यान दे.. तीन अगस्त को बदले समय पर चलेगी आनंद विहार-मालदा समर स्पेशल

मुजफ्फरपुर और दरभंगा से चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेनें

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र व दरभंगा सहित चार जोड़ी ट्रेनें 16 जुलाई से चलेंगी. पूर्व में स्थगित मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग व समय पूर्ववत रहेगा.

16 जुलाई से चलनेवाली ट्रेनें

05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर 16 जुलाई से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन सुबह 8:05 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 11:08 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 11:40 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर समस्तीपुर से प्रतिदिन 06:33 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 7:50 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12:20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17:00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.

17 जुलाई से चलनेवाली ट्रेनें

05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर 17 पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 20:05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर दरभंगा से प्रतिदिन 11:55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21:40 बजे खुलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23:26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here