खरीक : कोसी पार लोकमानपुर और सिहकुंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह
खरीक। कोसी पार लोकमानपुर और सिहकुंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गई है। रविवार को सिहकुंड के मंदिर टोला एवं पूर्व में कटाव पीड़ित जो गांव के बाहर जो शरण लिये हुए थे, वहां भी बाढ़ का पानी फैल गया।
जबकि इससे पूर्व इस गांव के जिलेबिया मोड़, सिमरतल्ला, आजाद नगर में पानी प्रवेश कर चुका है। वहीं लोकमानपुर में भी बालू टोला, गोढयारी, पुवारी टोला, जल टोली समेत मनरेगा भवन में पानी फैल गया है। वही पंसस प्रतिनिधि भिखारी यादव, उमेश कुमार आदि ने बताया कि दोनों गांव में करीब 270 लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है।वहीं लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। चारों ओर पानी फैल जाने के कारण मवेशियों को चारे की दिक्कत हो गई है।
नारायणपुर, प्रखंड के शहजादपुर, बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कई गांव, रायपुर का तेलडीहा, जयपुर चूहर पश्चिम के चौहद्दी दियारा व सिहपुर पश्चिम के गनौल गांव के दर्जनों घर बाढ़ के पानी से घिरने लगा है।
पांचों पंचायत के ग्रामीण समाजसेवी कन्हैया मिश्र, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंधीर कुमार, मुखिया रूपेश कुमार मंडल सहित अन्य ने जिला पदाधिकारी को ऊंची जगह पर चापाकल, अस्थाई शौचालय, सूखा राशन, प्लास्टिक सहित अन्य मांग जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर की है। सीओ ने कर्मचारी से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय के माध्यम जिला को भेजने को कहा है। सोमवार से जरूरत के हिसाब से नाव चलायी जाएगी।