कहारपुर में कटाव के मुहाने पर घर
बिहपुर| प्रखंड के हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर चार में कोसी का धीमा-धीमा कटाव जारी है। कोसी कटाव की जद में निहाल रंजन सिंह, कृष्ण कन्हैया सिंह एवं मनजीत सिंह का घर हैं। जो अब बिल्कुल कटाव के मुहाने पर खड़े हैं।
कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। ग्रामीण सनातन सिंह, शक्ति सिंह, बिट्टू सिंह एवं सन्नी सिंह ने बताया की इस बार गांव का अस्तित्व खत्म होने से कोई नहीं बचा सकता। कहारपुर के कटाव से विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की सहयता नहीं मिली है। ये लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
कहारपुर के ग्रामीणों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश हैं। ग्रामीणों का सरकार से सवाल है कि कहारपुर काे 2018 से कटाव से बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस बार समय रहते जरूरी प्रयास क्याें नहीं किए गए? जल संसाधन विभाग के आला अधिकारियों ने एंटीरोजन का काम क्यों नहीं कराया?