गांजा तस्करी के मामले में, कदवा पहुंचे जालंधर पुलिस ने की छापेमारी
ढोलबज्जा: शनिवार को गांजा तस्करी के मामले में, पंजाब के जालंधर पुलिस ने कदवा पहुंच कर पकरा टोला में छापेमारी की है. छापेमारी पकरा टोला कदवा निवासी सूखदेव सिंह के बेटे आशीष कुमार सिंह के यहां की है. جدول سباق الخيل कदवा पुलिस ने बताया कि- लाॅक डाउन के दौरान हीं मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान के एक गांजा तस्कर ने 15 किग्रा गांजे लेकर मिलन चौक स्थित बाहर जाने वाली बस पर सवार होकर जालंधर चले गए. जहां गुप्त सूचना पर जालंधर पुलिस ने उसे गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया था. استراتيجيات الروليت
गिरफ्तार लौआलगान के तस्कर से पुलिस को बताया है कि- वह गांजे की खरीदारी पकरा टोला के आशीष से कर जालंधर गया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की. العب كازينو छापेमारी टीम में कदवा व ढोलबज्जा थाने की पुलिस भी शामिल थे.