बिहपुर : बिहपुर पीएचसी में झंडापुर के युवाओं ने जमकर की तोड़फोड़
बिहपुर। रविवार की सुबह बिहपुर पीएचसी में झंडापुर के युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ की। ये युवा सुबह दौड़ लगाकर पीएचसी कैंपस में कसरत करते हैं। रविवार की सुबह करीब 25 की संख्या में युवक पीएचसी के अंदर घुस गये।
इस पर एंबुलेंस चालक लालू यादव, गार्ड संतोष एवं दीपक ने मना किया की आपलोग बाहर कसरत करें। इस पर युवकों ने कहा कि सरकारी संपत्ति है। जहां मन वहां कसरत करेंगे। युवक धक्का-मुक्की , गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
उसके बाद तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। पानी का पाइप, नल, बोर्ड, कुर्सी व टेबल तोड़ दिया एवं हेल्थ कार्ड का कागज फेंक दिया। वहीं हल्ला-गुल्ला सुनकर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने युवकों को समझा बुझाकर शांत कराया।