भागलपुर : तीसरे लहर के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग
भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. आक्सीजन प्लांट का काम अंतिम चरण में है तो दूसरी तरफ बेड भी तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. العب واربح المال الحقيقي सीएस ने कहा कि फिलहाल ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो इसके लिए विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. सीएस ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डा बरूण द्वारा अस्पताल के बदलाव के लिए किये गये कार्यों की वे जांच करने आये थे. उन्होंने नवगछिया पीएसची में पदाधिकारियों के साथ बैठक पर सभी बिंदुओं पर विचार किया गया है. موقع المراهنات كرة القدم डा बरूण द्वारा किये गये निजी स्तर पर खर्च की गयी राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया की जायेगी. لعب الروليت मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा अरूण कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डा बरूण कुमार, अमित कुमार समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.