भागलपुर : अड्‌डा में लोडेड तमंचा लेकर गए थे फोटो शूट कराने, पुलिस ने 4 को दबोचा

0
473
नवगछिया : स्कूल में उपद्रव व पुलिस पर पथराव मामले में चार गिरफ्तार
नवगछिया : स्कूल में उपद्रव व पुलिस पर पथराव मामले में चार गिरफ्तार

भागलपुर : अड्‌डा में लोडेड तमंचा लेकर गए थे फोटो शूट कराने, पुलिस ने 4 को दबोचा

तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को हवाई अड्‌डा में लोडेड तमंचा के साथ चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए आरोपियों में अंकुश कुमार, राहुल कुमार, दोनों विक्रमशिला कॉलोनी मलिन बस्ती और पवन कुमार बोरियो, साहेबगंज शामिल हैं। जबकि एक लड़का नाबालिग है। बोरियो निवासी पवन का उक्त मोहल्ले में ननिहाल है। पुलिस के मुताबिक, चारों हवाई अड्‌डे में किसी अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार और गोली

लेकर जुटे थे। जबकि लड़कों ने बताया कि उनलोगों को कट्‌टा और गोली हवाई अड्‌डा में फेंका हुआ था। तमंचा लेकर वे लोग मोबाइल से फोटो शूट कराने के लिए रनवे पर गए थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो थानेदार राज रतन, दारोगा गौरव कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे चारों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किसी भी लड़के का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है और सभी नए उम्र के हैं। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। मामले में चारों के खिलाफ तिलकामांझी पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here