भागलपुर : 24 घंटे में 38 एमएम बरसा पानी, आज भी जाेरदार बारिश के हैं आसार

0
329
नवगछिया : केक काटने के बाद जब वह बाहर निकला तो काल था बाहर खड़ा
नवगछिया : केक काटने के बाद जब वह बाहर निकला तो काल था बाहर खड़ा

भागलपुर : 24 घंटे में 38 एमएम बरसा पानी

बुधवार देर रात से रुक-रुक कर और गुरुवार सुबह दिन चढ़ने तक बादल जमकर बरसे। बीते 24 घंटे में ही 38 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तीन दिन 30 जून, एक और दाे जुलाई तक 50 से 55 एमएम बारिश का अनुमान किया था। 30 जून काे 2.8 और बीते 24 घंटे में हुई बारिश मिलाकर इन 48 घंटाें में 40.8 एमएम बारिश हाे गई।

शुक्रवार काे 15 एमएम तक बारिश की उम्मीद है। यानी उतनी जितनी 29 जून काे हुई थी। हालांकि गुरुवार दाेपहर करीब 12 बजे से पूरे दिन नहीं के बराबर बारिश हुई। लेकिन बादल छाए रहे। गर्मी से राहत मिली। सुबह में हवा 6.7 किमी प्रति घंटा की गति से चली।

न्यूनतम पारा गिरा, जबकि अधिकतम पारा एक दिन पहले की तुलना में थाेड़ा बढ़ा। गुरुवार काे अधिकतम पारा 30.6 रहा जाे एक दिन पहले 30 डिग्री था। न्यूनतम पारा 24.6 से घटकर 23 डिग्री हाे गया। हवा का रुख दक्षिणी से फिर दक्षिण पूर्वी हाे गया है। जून में जिले में 298.6 एमएम वर्षा हुई थी। विभाग ने कहा, जुलाई में भी अच्छी बारिश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here