बैंड न बाजा, साइकिल से पहुंच गए दूल्हे राजा

0
268
बैंड न बाजा, साइकिल से पहुंच गए दूल्हे राजा
बैंड न बाजा, साइकिल से पहुंच गए दूल्हे राजा

बैंड न बाजा, साइकिल से पहुंच गए दूल्हे राजा

ना बैंड, ना बाजा… खुद साइकिल से पहुंचो दूल्हे राजा सुनने में यह जरूर अटपटा लग रहा हो पर यह सच है। सुल्तानगंज के बाथ थाना अंतर्गत नयागांव पंचायत स्थित ऊंचागांव दक्षिण टोला का युवक शादी करने अकेले साइकिल से पहुंच गया।दरअसल, कोविड के दौरान बिहार में शादी समारोह में केवल मात्र बीस लोगों की ही अनुमति है।

कई जगह इसका जमकर उल्लंघन भी हो रहा है। लेकिन, सुल्तानगंज के युवक ने सबके लिए उदाहरण पेश किया है। लोग युवक की जमकर प्रशंसा कर रहे है। ऊंचागांव दक्षिण टोला के युवक गौतम कुमार दुल्हन को लेने अकेले ही शंभूगंज प्रखंड के भरतशिला पंचायत स्थित कंचन नगर गांव पहुंच गए। वहां उन्होंने ब्रहमदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी से शादी रचाई।जब इसकी सूचना शंभूगंज बीडीओ प्रभात रंजन को मिली तो वे भी आश्चर्यचकित हो गए। इसके बाद वे वर-वधु से मिलने ऊंचागांव पहुंचे। वहां वर-वधु को उन्होंने आशीर्वाद दिया साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

साभार : दैनिक जागरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here